CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025

CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025:- हाल ही मे सेंट्रल इन्डस्ट्रीअल सिक्युरिटी फोर्स की तरफ से कांस्टेबल ट्रेडसमेन की वैकन्सी जारी की गई है । यह भर्ती CISF मे Constable Tradesmen के पदों के लिए जारी की गई है जिसकी अधिसूचना विभाग द्वारा जारी कर दी गई है साथ ही इसके ऑनलाइन आवेदन भी प्रारंभ कर दिए गए है । बेरोजगार युवाओ के लिए यह बहुत अच्छा मौका है सरकारी नौकरी लेने का ।

CISF Constable Tradesmen भर्ती की जानकारी

CISF जिसे हम Central Industrial Security Force के नाम से भी जानते है । इनके द्वारा हाल ही मे CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025 के कुल 1048 पदों के भर्ती का notification निकाला गया है जिसके जानकारी विभाग ने अपने अफिशल वेबसाईट पर जारी कर दी है साथ मे इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन भी प्रारंभ कर दिए गए है इस भर्ती की बात करे तो यह पूरे भारत मे अलग अलग पदों पर की जाएगी जिसकी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी ।

इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन विभाग ने 05/03/2025 से प्रारंभ कर दिए है जिनकी अंतिम तिथि 03/04/2025 रहने वाली है इससे पहले जिस कीसी उम्मीदवार को आवेदन करना है कर लेवे आवेदन की प्रोसेस आपको नीचे मिल जाएगी ।

Vacancy NameCISF Constable Tradesmen Recruitment 2025
LocationIn India
Total Post1048
Online apply 05/03/2025
Last Date 03/04/2025
Exam DateAs Per Schedule
Official Websitehttps://cisfrectt.cisf.gov.in/

CISF Tradesmen भर्ती के कुल पद

CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025 के कुल पदों की बात करे तो इस भर्ती मे कुल 1048 पद होने वाले है जिसमे से Male कैनडिट के कुल 945 पद होने वाले है जबकि Female कैनडिट के कुल 103 पद होने वाले है साथ मे यह भर्ती अलग अलग पदों पर की जाएगी जैसे Cook , Washer-Man , Barber इत्यादि पदों पर की जाएगी जिसकी जानकारी आपको नीचे देखने को मिल जाएगी ।

Post NameMaleFemaleTotal Post
Constable Tradesman9451031048
Trade NameMaleFemale
Cook40044
Cobber0701
Tailor1902
Barber16317
Washer-Man21224
Sweeper12314
Painter020
Carpenter0701
Electrician040
Mali040
welder 010
Charge Mech010
MP Attendant 020

CISF Constable Tradesmen Recruitment आवेदन फीस

General / OBC / EWS 100/-
SC / ST / PH / EBC 0/-
All Category Female 0/-

CISF Constable Tradesmen भर्ती की योग्य उम्र

CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025 के ऑनलाइन आवेदन मे योग्य उम्र की बात करे तो इस भर्ती मे उम्मीदवार की Minimum Age 18 वर्ष रखी गई है जबकि Maximum Age 23 वर्ष रखी गई है और साथ मे यह कन्डिशन है की उम्मीदवार का जन्म 02/08/2002 से 01/08/2007 के बीच होना चाहिए । notification के रुल्स के आधार पर उम्मीदवार को Age Relaxation भी दिया जाएगा ।

CISF Constable Tradesmen भर्ती की योग्यता

CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025 के एजुकेशन और दूसरी योग्यता की बात करे तो उम्मीदवार की 10वी क्लास पास होना चाहिए साथ मे जिस पद के लिए आवेदन कर रहा है उस पद मे योग्य या skills हो जिसकी जानकारी आप notification के माध्यम से चेक कर सकते हो ।

CISF Constable Tradesman Eligibility – 10th Matric Exam Passed
– Skills Trade (Check In Notification)

इस भर्ती मे फिज़िकल योग्यता भी रखी गई है जो कुछ इस प्रकार से है की Male कैनडिट के लिए Height 170 CMS , Chest 80-85 CMS तथा Running 1.6 km 4 मिनट मे रखी गई है जबकि Female कैनडिट की Height 157 CMS800 मीटर रनिंग 4 मिनट मे रखी गई है ।

Male :-Height:- 170 CMS
Chest:- 80-85 CMS
Running – 1.6 KM in 6 Min 30 Sec
Female :-Height:- 157 CMS
Female – 800 Meter in 4 Min

CISF Constable Tradesmen भर्ती की सिलेक्शन प्रोसेस

CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025 के सिलेक्शन प्रोसेस की बात करे तो इस भर्ती मे उम्मीदवार का सबसे पहले इग्ज़ैम आयोजित करवाया जाएगा उसके बाद इस परिक्षा मे सफल रहे उम्मीदवारों के PET और PST टेस्ट आयोजित करवाया जाएगा । उसके बाद skills टेस्ट होगा ट्रैड के अनुसार और मेडिकल इग्ज़ैम के बाद फिर उम्मीदवार के डाक्यमेन्ट verification करके उन्हे जोइनिग दी जाएगी ।

  • Written Examination
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Trade Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

CISF Constable Tradesmen भर्ती का ऑनलाइन आवेदन

इस भर्ती के अनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपनी योग्यता चेक कर लेवे जिनकी डिटेल्स मे जानकारी हमने अपनी वेबसाईट के इस आर्टिकल मे शेयर कर दी है बाकी अधिक जानकारी के लिए आप इसकी अफिशल notification भी चेक कर सकते है जिनका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना आवेदन कर लेवे ।

  • सबसे पहले आपको इसकी अफिशल वेबसाईट पर चले जाना है ।
  • उसके बाद आपको रजिस्टर कर लेना है ।
  • आपको लॉगिन डिटेल्स मिल जाएगी जिनका उसे करके लॉगिन कर लेना है ।
  • आपको अपना OTR कर लेना है ।
  • उसके बाद आपको अपना फोरम फिल कर लेना है ।
  • फीस भर के फाइनल सबमिट कर लेना है ।
  • पीडीएफ़ डाउनलोड करके प्रिन्ट जरूर निकाल लेवे ।

CISF Constable Tradesmen भर्ती परीक्षा का Syllabus

इस भर्ती के परीक्षा सिलबस की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार से रहने वाला है । जिसकी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी ।

SubjectsMarks
General Awareness20
Elementary Mathematics20
Analytical Aptitude20
Ability To Observe and Distinguish20
Basic Knowledge Of English/Hindi20
Total100

भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक

Apply LinkClick Here
Notification LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Our WebsiteClick Here

निष्कर्ष : आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको CISF के कांस्टेबल भर्ती के बारे मे बताया है जिससमे अलग अलग पद है ऐसी और सरकारी नौकरी की वैकन्सी की जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट के साथ बने रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post