Rajasthan RSMSSB 4th Grade Vacancy 2025: –राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए अफिशल वेबसाईट पर डिटेल्स पीडीएफ़ notification जारी कर दिया गया है । राजस्थान मे यह एक बड़ी भर्ती होने वाली है । राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती मे कुल 52453 पदों पर भर्ती की जाएगी जो की राजस्थान के बेरोजगारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है ।
RSMSSB 4th Grade भर्ती की जानकारी
RSMSSB जिसे हम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के नाम से भी जानते है बोर्ड की तरफ से 2025 मे राजस्थान की सबसे बड़ी सरकारी भर्ती Rajasthan RSMSSB 4th Grade Vacancy 2025 की होने वाली है जिसका notification जारी कर दिया है जिसमे इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी मोजूद है । जिसे आप नीचे दी गई लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है और इस आर्टिकल मे राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी ।
Description | Information |
---|---|
Vacancy Name | {RSMSSB}राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती |
Total Post | 52453 |
Online Apply | 21 March 2025 |
Last Date | 19 April 2025 |
Post | 4th Grade |
Exam Mode | OMR Written |
Exam Date | Not Available |
Official Website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ |
RSMSSB 4th Grade भर्ती कितने पदों पर की जाएगी
Rajasthan RSMSSB 4th Grade Vacancy 2025 के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक notification जारी की है उसके अनुसार राजस्थान मे 4th Grade की वैकन्सी 52453 पदों पर की जाएगी जिसमे से गैर अनुसूचित क्षेत्र मे 46931 पदों पर भर्ती की जाएगी जबकि अनुसूचित क्षेत्र मे 5522 पदों पर यह भर्ती की जाएगी ।

RSMSSB 4th Grade Vacancy की पात्रता क्या रहने वाली है
2025 राजस्थान मे होने वाली सबसे बड़ी भर्ती Rajasthan RSMSSB 4th Grade Vacancy 2025 जो की 52453 पदों पर की जाएगी इसके एलिजबिलिटी criteria की बात करे तो इसमे एजुकेशन Qualification 10वी पास रखी गई है ऐसे उम्मीदवार जिनकी 10 वी पास है किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वे इस फोरम को भर सकते है साथ ही इसमे फोरम भरने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है । इस दोनों के आधार पर उम्मीदवार अपना फोरम भर सकता है । और यह राजस्थान के बेरोजगारों के लिए बहुत अच्छा मौका है सरकारी नौकरी लेने का ।
RSMSSB 4th Grade भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस
RSMSSB की तरह से 2025 मे होने वाली 4th Grade भर्ती का बोर्ड ने notification पीडीएफ़ निकाला है जो की आपको नीचे मिल जाएगा उसके अनुसार यह भर्ती 52453 पदों पर की जाएगी । इसके आवेदन अनलाइन कीये जायेगे जो की 21 March 2025 से स्टार्ट होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2025 होने वाली है । और बोर्ड ने अनुमानित परिक्षा तिथि भी जारी की है जो की इसकी परीक्षा 18 से 21 सितंबर 2025 के बीच होने वाली है । इसके आवश्यक दस्तावेजों की बात करे तो इसमे आपको आपके बेसिक डाक्यमेन्ट की जरूरत पड़ेगी जैसे की ID Proof , education Doc , Address proof , Photo and sign की जरूरत पड़ेगी ।
और इसका आवेदन कैसे करना है ये स्टेप्स फॉलो करके कर सकते है अब बात करते है ऐसे साथियों की जिन्होंने sso से अपना कोई भी फोरम पहले भरा हुआ है उनके लिए बहुत आसान होने वाला है इस फोरम को भरने मे
- सबसे पहले आपको SSO पोर्टल को ओपन कर लेना है ।
- उसके बाद आपको sso को लॉगिन कर देना है ।
- अब लॉगिन होने के बाद सर्च पर क्लिक कर देना है और recruitment सर्च करना है
- अब आपके सामने न्यू पोर्टल ओपन हो जाएगा
- उसके बाद आपको राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती दिख जाएगा उस पर apply पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपकी सब बेसिक डिटेल्स या जाएगी और जिनकी जरूरत हो उन्हे भर कर सबमिट कर देना है
- प्रिन्ट निकाल लेनी है ।
RSMSSB 4th Grade भर्ती परीक्षा का Syllabus
दोस्तों इसके syllabus की बात करे तो इस दस्वी लेवल के भर्ती परीक्षा के अनुसार ही इसका Syllabus होने वाला है जिसको नीचे डिटेल्स मे बताया है ।

RSMSSB 4th Grade भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Our Site | Click Here |
Post a Comment