Bank of India Apprentices Recruitment 2025:- ऐसे मेरे कुछ साथी जिनको बैंक मे नौकरी करने का सपना है या फिर बैंक की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए शानदार मौका या गया है । एक अच्छी खबर है की बैंक ऑफ इंडिया की तरह से हाल ही मे अपनी अफिशल वेबसाईट पर एक notification जारी किया गया है जिसके तहत बैंक ऑफ इंडिया मे अप्रेन्टिस की भर्ती की जाएगी यह बेरोजगार युवाओ के लिए नौकरी लेने का बहुत अच्छा समय है इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल मे मिल जाएगी ।
BOI बैंक मे भर्ती की जानकारी
यह BOI यानि बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भारत मे अलग अलग राज्यों के अलग अलग ब्रांच मे की जाएगी । यह भर्ती Bank of India Apprentices Recruitment 2025 के पदों के लिए की जाएगी जिसमे कुल 400 पद होने वाले है । इस भर्ती का डीटेल notification बैंक ऑफ इंडिया की अफिशल वेबसाईट पर जारी किया गया है । साथ मे इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 01/03/2025 से प्रारंभ कर दिए गए थे ।
आवेदन की अंतिम तिथि की बात करे तो इसके आवेदन 15/03/2025 तक लिए जायेगे इससे पहले अपना आवेदन कर लेवे । इसकी परीक्षा की बात करे तो उसकी जानकारी अभी नहीं है फिलहाल पर बैंक की आधारित वेबसाईट पर जल्द ही डाल दी जाएगी इस भर्ती के आवेदन आप खुद ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है जिसकी पूरी प्रोसेस आपको नीचे मिल जाएगी ।
Vacancy Name | Bank of India Apprentices Recruitment 2025 |
Location | In India |
Total Post | 400 |
Online apply | 01/03/2025 |
Last Date | 15/03/2025 |
Exam Date | As Per Schedule |
Official Website | https://bankofindia.co.in/ |
Bank of India Apprentices की भर्ती कितने पदों पर की जाएगी ?
Bank Of india मे अप्रेंटिस की भर्ती की बात करे तो यह कुल 400 पदों पर की जाएगी । दोस्तों यह बैंक मे अपना करियर बनाने वाले युवाओ के लिए शानदार मौका है । पद कम होने से कोई युवा निराश ना हो , और इस भर्ती के लिए अगर आप योग्यता रखने है तो इसका ऑनलाइन आवेदन जरूर करे ।
Post Name | Total Post |
---|---|
Bank of India Apprentices | 400 |
बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती मे केटेगरी वाइज़ पदों का विभाजन भी किया गया है जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है । एक बार चेक कर लेवे । और इसका आवेदन जरूर कर लेवे ।
Category | Total Post |
---|---|
OBC | 81 |
UR | 195 |
SC | 52 |
ST | 40 |
Bank of India Apprentices भर्ती मे राज्यों मे सर्जित किए गए पद
Bank of India Apprentices Recruitment 2025 भर्ती जिसमे भारत के अलग अलग राज्यों मे पोस्टिंग दी जाएगी जिसमे कुल 400 पद होने वाले है । इन 400 पदों को भारत के अलग अलग राज्यों के BOI बैंक के अलग अलग ब्रांच मे किया जाएगा जिनकी पूरी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी और अधिक जानकारी के लिए आप इसका अफिशल पीडीएफ़ चेक कर सकते है जो आपको नीचे डाउनलोड लिंक मिल जाएगा ।
State Name | Total Post |
---|---|
UP | 43 |
Bihar | 29 |
Jharkhand | 30 |
Delhi | 6 |
Chhattisgarh | 5 |
Rajasthan | 18 |
Tamil Naidu | 7 |
odisha | 9 |
Kerala | 67 |
Maharashtra | 67 |
Karnataka | 12 |
West Bengal | 52 |
Gujrat | 48 |
Tripura | 7 |
Bank of India के Apprentices पदों के फॉर्म आवेदन शुल्क
Bank of India Apprentices Recruitment 2025 के ऑनलाइन फॉर्म आवेदन शुल्क की बात करे तो इसके आवेदन की शुल्क केटेगरी के अनुसार अलग अलग है जैसे General / OBC / EWS – 800 रु /- , SC / ST / PH / EBC – 600 रु /- , Handicapped – 400 रु /- रहने वाली है ।
General / OBC / EWS | 800/- |
SC / ST / PH / EBC | 600/- |
Handicapped | 400/- |
Bank of India Apprentices मे उम्र क्या रहने वाली है ?
Bank of India की तरफ से भारत के अलग अलग राज्यों के BOI के ब्रांचो मे अप्रेतिस के पदों के लिए की जाने वाली इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन या फिर इस भर्ती के योग्य उम्र की बात करे तो इस भर्ती की योग्य उम्र 20 वर्ष से 28 वर्ष रखी गई है इस उम्र के युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है । Age Relaxation भी दिया जाएगा BOI के रुल्स के हिसाब से जिनकी जानकारी आपको notification मे देखने को मिल जाएगी ।
- Minimum Age – 20 Years
- Maximum Age – 28 Years
Bank of India Apprentices के पदों के लिए योग्यता क्या रहने वाली है ?
Bank of India Apprentices Recruitment 2025 के आवेदन या इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करे तो इस भर्ती मे आवेदक की बैच्लर डिग्री होनी अनिवार्य है चाहे किसी भी स्ट्रीम से की हो साथ ही यह डिग्री भारत के किसी मान्य यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए । अधिक जानकारी के लिए आप इसका अफिशल notification चेक कर सकते है जिसमे पूरी जानकारी मिल जाएगी ।
- Bachelor Degree in Any Recognized University in India
इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
Bank of India Apprentices Recruitment 2025 के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी अफिशल वेबसाईट पर चले जाना है । उसके बाद आपको करिअर सेक्शन पर क्लिक कर लेना है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर ले ।
- सबसे पहले अफिशल वेबसाईट पर चले जाए ।
- करिअर सेक्शन पर क्लिक कर ले ।
- Bank of India Apprentices Recruitment 2025 शो हो जाएगा अप्लाइ पर क्लिक कर ले
- रजिस्टर कर ले और लॉगिन डिटेल्स से लॉगिन कर ले ।
- अपने फॉर्म को फिल कर ले ।
- फॉर्म को अच्छे से चेक करके फीस पे कर ले
- सबमिट करके प्रिन्ट निकाल लेवे ।
इस भर्ती मे सिलेक्शन प्रोसेस क्या रहने वाली है
इस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस की बात करे तो सबसे पहले आवेदक फोरम भरने से पहले इस भर्ती की योग्यता चेक कर लेवे जैसे उम्र और एजुकेशन कि योग्यता अगर आवेदक योग्य है फिर इसका अनलाइन आवेदन कर लेवे ।
इस भर्ती मे सबसे पहले उम्मीदवार का ऑनलाइन इग्ज़ैम आयोजित किया जाएगा उसमे सफल रहे युवाओ को आगे लोकल भाषा का टेस्ट देना होगा उसमे बाद डाक्यमेन्ट वेरीफिकेशन और मेडिकल इग्ज़ैमनैशन के बाद मेरिट जारी कर दी जाएगी और सफल रहे सभी युवाओ को जॉइनिंग दी जाएगी ।
- Online Exam
- Local Language Test
- Document Verification
- Medical Examination
Bank of India Apprentices Recruitment 2025 Important links
Apply Link | Click Here |
Notification Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
Our Website | Click Here |
Post a Comment