Rajasthan Public Service Commission (RPSC) की और से संस्कृत शिक्षा विभाग मे सेकंड ग्रैड शिक्षक की भर्ती परीक्षा जो की 28 से 31 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी इसका बोर्ड ने answer key जारी कर दी है जिसे आप बोर्ड की अफिशल वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है और आपके परीक्षा के अंक निकाल सकते है इस आर्टिकल मे आपको answer key मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी
RPSC Senior Teacher की जानकारी
संस्कृत डिपार्ट्मेन्ट मे rpsc द्वारा आयोजित की गई थी यह भर्ती जिसमे कुल 347 पद थे । इसका इग्ज़ैम 2024 के दिसंबर मे आयोजित किया गया था और अब जनवरी 16 को इसकी answer key बोर्ड ने जारी कर दी है । इस भर्ती परीक्षा मे 347 पद अलग अलग विषयों के थे जिसमे योग्य उम्मीदवारों ने भाग लिया था । इस भर्ती की answer key आपको नीचे देखने को मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और इस भर्ती से जुड़ी कुछ जानकारी भी मिल जाएगी
Vacancy Name | Senior Teacher Sanskrit department |
Bord | Rajasthan Public Service Commission (RPSC) |
Notification | Click Here |
Online App. Start – Online App. End – | 06/02/2024 06/03/2024 |
Admit Card | 22/12/2024 |
Exam Date | 28-31 Dec 2024 |
Answer KEY | 16 Jan 2025 |
Result | Not Available |
Official Website | Click Here |
Our Website | Click Here |
RPSC Senior Teacher की संस्कृत विभाग की Answer Key जारी हुई
RPSC बोर्ड ने संस्कृत विभाग के सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा जो दिसंबर 2024 मे आयोजित की गई थी उसकी Answer KEY जो 16 जनवरी 2025 को अफिशल वेबसाईट पर जारी कर दी है जिसे विधार्थी डाउनलोड कर सकते है इस भर्ती मे कुल 347 पदों पर भर्ती की जाएगी । Answer Key डाउनलोड करने की प्रोसेस नीचे मिल जाएगी और डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
Answer Key कैसे डाउनलोड करे
- सबसे पहले ऊपर दी गई बोर्ड की अफिशल वेबसाईट को ओपन कर लेना है ।
- ओपन होने के बाद Candidate इनफार्मेशन पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर Asnwer key देखने को मिल जाएगा ।
- उस पर क्लिक करना है ।
- और अपनी Answer Key डाउनलोड कर लेना है ।
निष्कर्ष : इस आर्टिकल मे हमारे द्वारा RPSC द्वारा आयोजित संस्कृत विभाग मे आयोजित की गई सीनियर टीचर की भर्ती की शॉर्ट जानकारी दी है साथ मे इस भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई थी जिसकी Answer key बोर्ड ने जारी कर दी है जिसको डाउनलोड करने की जानकारी दी गई है ।
Post a Comment