NTA JEE MAINS Sessions I Admit Card

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की तरफ से होने वाली jee की मुख्य परीक्षा 1 आयोजित होने वाली है । NTA की तरफ से होने वाली इस परीक्षा के ऐड्मिट कार्ड जारी कर दिए गए है । यह परीक्षा कुछ अलग अलग दिन आयोजित होने वाली है । जिनमे पहले तीन दिनों 22 , 23 , और 24 जनवरी को होने वाली है जिनके ऐड्मिट कार्ड जारी हो गए है । और ये परीक्षा 28 , 29 और 30 जनवरी को भी आयोजित की जाएगी जिनके ऐड्मिट कार्ड इसकी अफिशल वेबसाईट पर जल्द ही जारी कीये जायेगे ।

JEE Mains 2025 का पैपर 1 के लिए 22 , 23 , 24 , 28 और 29 जनवरी 2025 को इसका Paper 1 आयोजित किया जाएगा जबकि Jee Mains का paper 2 के लिए 30 जनवरी को इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी ।

Jee Mains के इस परीक्षा मे पेपर 1 (BE/Btech) इंजीनियरिंग के लिए आयोजित किया जाएगा जबकि इसका पेपर 2 Architecture and Planning (B.Arch/B.Planning) के लिए आयोजित की जाएगी इन दोनों मे अलग अलग कोर्स के लिए आयोजित की जाएगी जिसमे योग्य उम्मीदवार भाग लेंगे ।

JEE Mains परीक्षा की जानकारी

JEE Mains पेपर 1 के लिए परीक्षा सुबह और दोहपर दो पारियों मे आयोजित की जाएगी और इसकी सुबह की पारी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक की होगी जबकि इसकी दोहपर की पारी दिन के 3 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक आयोजित की जाएगी , जबकि इसका पेपर 2 जो की 30 जनवरी को आयोजित होने वाला है वह एक ही पारी मे आयोजित होगा जो की दिन के 3 बजे से शाम के 6 बजे तक आयोजित की जाएगी ।

DescriptionInformation
Vacancy NameNTA JEE
Online Apply28/10/2024
Last Date22/11/2024
Exam Date22 to 30 Jan 2025
Official Websitehttps://jeemain.nta.nic.in/

NTA JEE MAINS Sessions I के Admit Card जारी

  • सबसे पहले आपको इसकी अफिशल वेबसाईट को ओपन कर लेना है ।
  • होम पेज पर JEE MAINS ऐड्मिट कार्ड शो हो जाएगा । उस पर क्लिक कर लेना है ।
  • नया पेज खुलने के बाद उसमे अपनी लॉगिन डिटेल्स डालनी है ।
  • लॉगिन होने के बाद ऐड्मिट कार्ड पर क्लिक करना है ।
  • आपका ऐड्मिट कार्ड शो हो जाएगा ।
  • ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर लेवे ।

भर्ती से जुड़ी Important Links

Admit CardServer I Server II
Exam City DetailsClick Here
Exam NoticeClick Here
Edit FormClick Here
Apply OnlineClick Here
SyllabusClick Here
Official WebsiteClick Here
Our WebsiteClick Here

निष्कर्ष : आज के इस आर्टिकल मे ऐसे विधारथियों के लिए बताया है जिनके Jee Mains का इग्ज़ैम है उस परीक्षा के बारे मे जानकारी दी है साथ ही इस परीक्षा के दिनांक और ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड के बारे मे बताया है । उम्मीद है आपकी कुछ मदद हुई होगी शिक्षा विभाग से जुड़ी ऐसी जानकारी के लिए जरूर हमारी वेबसाईट को चेक करे धन्यवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post