Up मे Homeopathic Pharmacist के लिए 397 पदों पर UPSSSC यानि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से यह वैकन्सी निकाली गई थी । जिसमे विधार्थी या उम्मीदवार इस फोरम को इसकी अफिशल वेबसाईट से अप्लाइ कर सकते थे बाद मे आगे मुख्य परीक्षा मे शामिल होने के लिए प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 के नंबरों के आधार पर उम्मीदवारों शॉर्टलिस्ट किया जाता ।
UPSSSC Homeopathic Pharmacist के पात्र उम्मीदवारों ने इसका फोरम भरा होगा इसके अनलाइन आवेदन 20 जून 2024 से 19 जुलाई 2024 तक लिए गए थे । इस भर्ती से सारी जानकारी इसके नोटफकैशन मे मौजूद थी । इस भर्ती के अनलाइन फोरम का फीस सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये रखी गई थी।
UPSSSC Homeopathic Pharmacist भर्ती की जानकारी
Bord Name | (UPSSSC) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग |
Vacancy Name | Homeopathic Pharmacist |
Total Vacancy | 397 |
Application Mode | Online |
Online Apply date | 19/07/2024 26/07/2024 |
Exam City Available | 24/01/2024 |
Exam Date | 02/02/2025 |
यह भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरह से निकाली गई है । इस भर्ती मे कुल 397 पदों पर पूर्ण होगी । इस भर्ती का अनलाइन आवेदन 19 जून से 26 जुलाई 2024 मे लिया गया था जिनका अभी इग्ज़ैम सिटी की डिटेल्स 24 जनवरी 2025 को जारी कर दी गई है और इसका इग्ज़ैम 2 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा ।
Education Qualification :- इस भर्ती का फोरम या इस भर्ती के योग्य उम्मीदवार की बात करे तो उसके पास Homeopathic Pharmacist का डिप्लोमा होना जरूरी है और यूपी के Homeopathic Pharmacist बोर्ड से पंजीकत होना जरूरी है डिटेल्स मे चेक करने के लिए इसका अफिशल पीडीएफ़ चेक करे जिसका लिंक नीचे मिल जाएगा और इस भर्ती के लिए उम्र की बात करे तो 21 से 40 वर्ष की आयुसीमा रखी गई है 1 जुलाई 2024 के अनुसार जिसमे आपको छूट भी मिलेगी ।
UPSSSC Homeopathic Pharmacist भर्ती के कुल पद
जैसा की आपको ऊपर जानकारी दी गई है यह भर्ती कुल 397 पदों पर की जाएगी जो Homeopathic Pharmacist के पदों के लिए है यह भर्ती अलग अलग श्रेणी के लिए अलग अलग पदों पर की जाएगी जिसकी जानकारी आपको नीचे देखने को मिल जाएगी जो कुछ इस प्रकार से होने वाली है ।
केटेगरी | पदों की संख्या |
---|---|
UN | 161 |
SC | 83 |
ST | 07 |
OBC | 107 |
EWS | 39 |
कुल | 397 |
UPSSSC Homeopathic Pharmacist भर्ती से जुड़े Important Links
Exam City | Click Here |
Eligibility Result | Click Here |
Admit card | Available Soon |
Syllabus | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Our Website | Click Here |
निष्कर्ष : आज के इस आर्टिकल मे ऐसे उम्मीदवारों के बारे मे बताया जिनके UPSSSC Homeopathic Pharmacist फोरम भर हुआ है और उसका इग्ज़ैम होने वाला है उस परीक्षा के बारे मे जानकारी दी है साथ ही इस परीक्षा के दिनांक , परीक्षा की सिटी और ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड के बारे मे बताया है । उम्मीद है आपकी कुछ मदद हुई होगी शिक्षा विभाग से जुड़ी ऐसी जानकारी के लिए जरूर हमारी वेबसाईट को चेक करे धन्यवाद ।
Post a Comment