RPSC RAS Mains Result 2024 :- राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिसन (RPSC) ने अपनी RAS की मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है । जिस किसी भी उम्मीदवार ने (RAS) राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाए सयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2023 की दी है अब वे अपना रिजल्ट देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने RAS की मुख्य परीक्षा 2023 दी है उन्हे बहुत बहुत बधाई और नीचे दी गई जानकारी से अपना रिजल्ट देख लेवे ।
RAS Mains 2023 भर्ती का रिजल्ट जारी
Ras की यह मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई 2024 को किया गया था जिसमे ऐसे उम्मीदवारों ने भाग लिया था जिन्होंने RAS Pre परीक्षा मे भाग लिया और उसमे सफल रहे थे वे सभी उम्मीदवार RAS के मुख्य परीक्षा के दावेदार होते है RAS की जुलाई मे आयोजित की गई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 5 महीने और 13 दिन बाद घोषित किया गया है RAS की इस 2023 मुख्य परीक्षा मे कुल 2168 अभ्यर्थी सफल रहे है ।
RAS की यह मुख्य परीक्षा का आयोजन 5 जिलों के 71 केंद्रों पर 20 और 21 जुलाई 2024 को किया गया था इस मुख्य परीक्षा मे कुल 16 हजार 405 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था
RAS Main मे सफल अभ्यर्थी का क्या होगा
RAS की प्रतियोगी परीक्षा मे चयन प्रोसेस मे तीन स्टेप होते है जिसमे सबसे पहले अभ्यर्थी का RAS Pre परीक्षा होता है उसके बाद इस मे सफल अभ्यर्थी RAS Mains परीक्षा मे भाग लेते है और RAS की इस मुख्य परीक्षा मे सफल हुए अभ्यर्थियों को फाइनल RAS के इंटरव्यू मे भेजा जाता है और उसके बाद जॉइनिंग दी जाती है ।
RAS की यह मुख्य परीक्षा जो 2024 के जुलाई मे आयोजित की गई थी उसने 2168 अभ्यर्थी सफल रहे है जिन्हे अब इंटरव्यू राउंड मे सिलेक्ट किया गया है । बाकी इस मुख्य परीक्षा मे 2 ऐसे उम्मीदवार है जिनका रिजल्ट बंद लिफ़ाफ़े मे रखा गया है और 20 ऐसे अभ्यर्थी है जिनका रिजल्ट कैंसिल किया गया है और 3 ऐसे अभ्यर्थी है जिनका रिजल्ट किन्ही प्रशासनीक कारण से अभी होल्ड पर रखा गया है ।
सफल रहे अभ्यर्थियों के इंटरव्यू संबधित जानकारी कुछ समय बाद आयोग द्वारा दी जाएगी और जब इंटरव्यू हो जाएगा उसके बाद RAS का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा ।
RAS Mains की Cut off क्या रही
भर्ती से जुड़ी Important links
RAS Notification | Click Here |
Exam Notice | Click Here |
Pre Result | Click Here |
Pre Marks | Click Here |
Mains Result | Click Here |
Syllabus Pre Syllabus Mains | Hindi | English Hindi | English |
Post a Comment