RPSC Senior Teacher Grade II Vacancy:- Rajasthan Public Service Commission (RPSC) की और से हाल ही मे RPSC Senior Teacher Grade II के TGT Teacher के लिए 2029 पदों के लिए Notification जारी की है । जो कोई भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र है वो 26/12/2024 से 24/01/2025 तक इस भर्ती के लिए अनलाइन आवेदन कर सकता है । इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे – Syllabus , Age limit , Qualification के लिए नीचे दी गई पूरी जानकारी को पढ़े और डायरेक्ट लिंक से apply भी कर सकते है ।
RPSC Senior Teacher Grade II भर्ती की जानकारी
RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर के लिए 2nd ग्रैड की वैकन्सी की भर्ती के लिए नोटफकैशन जारी की है जिसने बताया गया है ये भर्ती 2029 पदों पर की जाएगी । जिसमे से राजस्थान के tsp एरिया के लिए 402 पदों और नॉन tsp एरिया के लिए बचे हुए 1727 पदों पर भर्ती की जानी संभव है । इस भर्ती के उम्र की बात करे तो 01/01/2026 के अनुसार 18 साल से 40 साल तक की रखी गई है ।
इसके पदों की बात करे तो हर सब्जेक्ट मे कुछ इस प्रकार है
Subject | Non-Tsp Total Post | Tsp Area Total Post |
---|---|---|
Hindi | 273 | 15 |
English | 242 | 85 |
Mathematics | 539 | 155 |
Science | 261 | 89 |
Social Science | 70 | 18 |
Sanskrit | 276 | 33 |
Punjabi | 64 | 0 |
Urdu | 02 | 07 |
RPSC Senior Teacher 2nd Grade का ऑनलाइन फॉर्म
सीनियर टीचर की इस 2nd ग्रैड की भर्ती का Online आवेदन 26/12/2024 से प्रारंभ हो गया है और इसके आवेदन की अंतिम दिनांक 24/01/2025 है । तो ध्यान से जो कोई भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए योग्य है वो अंतिम दिनांक से पहले अपना आवेदन कर लेवे । अगर हम इसकी फीस की बात करे तो General / other state – 600/- , OBC/ BC- 400/- , SC/ST- 400/- रुपये रखे गए है ।
Online आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले आपको SSO पोर्टल को Open कर लेना है ।
- उसके बाद आपको sso को लॉगिन कर देना है ।
- अब लॉगिन होने के बाद सर्च पर क्लिक कर देना है और recruitment सर्च करना है।
- अब आपके सामने न्यू पोर्टल ओपन हो जाएगा।
- उसके बाद आपको RPSC Senior Teacher Grade II दिख जाएगा उस पर apply पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपकी सब बेसिक डिटेल्स या जाएगी और जिनकी जरूरत हो उन्हे भर कर सबमिट कर देना है।
Senior Teacher Grade 2nd परीक्षा का syllabus क्या रहने वाला है

भर्ती से जुड़े Important Links
Notification | Click Here |
Apply Online | Click Here |
RPSC Official Website | Click Here |
Our Site | Click Here |
Post a Comment