RSSB JTA & Account Assistant 2025 Vacancy : – राजस्थान RSSB की और से हाल ही मे संविदा तकनीकी कनिष्ठ सहायक और संविदा लेखा सहायक की सीधी भर्ती का एक डिटेल्स Notification जारी किया है । जिसने यह भर्ती कुल 2600 पदों पर की जानी संभव है ।यह भर्ती महात्मा गांधी नरेगा , ग्रामीण विकाश विभाग मे की जाएगी ।
यह भर्ती सेवा नियम राजस्थान कन्ट्रैक्चूअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रुल्स 2022 तथा संशोधित के तहत की जानी है । इस भर्ती के अनलाइन आवेदन स्टार्ट हो गए है । इस भर्ती को कौन-कौन आवेदन कर सकता है और साथ मे इस भर्ती मे क्या Syllabus रहने वाला है वह सब जानकारी आपको इस आर्टिकल मे देखने को मिलेगी ।
JTA & Account Assistant भर्ती कितने पदों पर होगी
Rajasthan Staff Selection Bord (RSSB) की तरफ से RSSB JTA & Account Assistant 2025 Vacancy के लिए बोर्ड ने आवेदन स्टार्ट कर दिए है । बोर्ड ने एक notification पीडीएफ़ जारी किया है जिसमे इस भर्ती की पूरी जानकारी है । संविदा पर होने वाली इस भर्ती मे कुल 2600 पोस्ट रहने वाली है जो कुछ इस प्रकार से रहने वाली है नीचे दिए गए टेबल मे चेक करे ।
पद का नाम | नॉन Tsp | Tsp | कुल पद |
---|---|---|---|
संविदा तकनीकी कनिष्ठ सहायक | 2021 | 179 | 2200 |
संविदा लेखा सहायक | 316 | 84 | 400 |
कुल योग | 2337 | 263 | 2600 |
JTA & Account Assistant भर्ती फ़ॉर्म की जानकारी
RSSB की और से होने वाली इस भर्ती के पदों के बारे मे तो हमने आपको बात दिया की ये 2600 पदों पर आने वाली है अब बात कर लेते है ये भर्ती कब आएगी और कब से इसका Online आवेदन प्रारंभ है इसका Online आवेदन 08/01/2025 से प्रारंभ हो गया है जो 06/02/2025 तक चलेगा इसके बीच आवेदन जरूर कर दे ।
अगर हम इसकी आवेदन शुल्क की बात करे तो वो कुछ इस प्रकार से होने वाली है । सामान्य श्रेणी के लिए 600 रुपये तथा SC/St के लिए 400 रुपये होने वाले है ये फीस उन उम्मीदवारों की ली जाएगी जिनके SSO पर OTR नहीं किया हुआ है और अगर फोरम भर दिया है और कुछ गलती हो गई है तो उसे सही करने के लिए 300 रुपये का चार्ज रखा गया है
बोर्ड ने इसके अनलाइन आवेदन तो प्रारंभ तो कर दिए है साथ ही इस बार बोर्ड ने इस भर्ती को निकाल कर इसके आदेवन स्टार्ट कर दिए साथ मे इसके परीक्षा की दिनांक और इस परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने की दिनांक पहले से बोर्ड ने भर्ती के इस notification मे पहले दे तय करके दिया है इससे स्टूडेंट को बहुत फायदा होगा ।
JTA & Account Assistant भर्ती की पात्रता क्या रहने वाली है
Rajasthan Staff Selection Bord (RSSB) की तरफ से संविदा तकनीकी कनिष्ठ सहायक और संविदा लेखा सहायक की यह सीधी भर्ती संविदा पर होगी इस दोनों भर्ती मे अलग-अलग eligibility Criteria रहने वाला है वो कुछ इस प्रकार से है ।

संविदा तकनीकी कनिष्ठ सहायक और संविदा लेखा सहायक की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष रखी गई है ।
JTA & Account Assistant भर्ती के आवेदन की प्रोसेस
RSSB JTA & Account Assistant 2025 Vacancy की इस के अनलाइन आवेदन 08/01/2025 से प्रारंभ हो गए है जो की 06/02/2025 तक चलने वाले है इसके आवश्यक दस्तावेजों की बात करे तो इसमे आपको आपके बेसिक डाक्यमेन्ट की जरूरत पड़ेगी जैसे की ID Proof , education Doc , Address proof , Photo and sign की जरूरत पड़ेगी । और अगर आपने पहले कोई SSO से फोरम भरा हुआ है तो आपको फोटो और साइन की ही जरूरत पड़ेगी
और इसके आवेदन मे अगर किसी भी उम्मीदवार को कुछ प्रॉब्लेम हो रही हो तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके वो अपना आवेदन कर सकता है । सब कुछ डिटेल्स मे बताया गया है नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे
- सबसे पहले आपको SSO पोर्टल को ओपन कर लेना है ।
- उसके बाद आपको sso को लॉगिन कर देना है ।
- अब लॉगिन होने के बाद सर्च पर क्लिक कर देना है और recruitment सर्च करना है
- अब आपके सामने न्यू पोर्टल ओपन हो जाएगा
- उसके बाद आपको RSSB JTA & Account Assistant 2025 Vacancy दिख जाएगा उस पर apply पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपकी सब बेसिक डिटेल्स या जाएगी और जिनकी जरूरत हो उन्हे भर कर सबमिट कर देना है
JTA & Account Assistant भर्ती परीक्षा का Syllabus
RSSB JTA & Account Assistant 2025 Vacancy की बात करे तो इसमे संविदा तकनीकी कनिष्ठ सहायक और संविदा लेखा सहायक इस दोनों का syllabus अलग अलग रहने वाला है इन दोनों भर्ती का लेवल अगल अलग होने के कारण दोनों का सिलबस भी अलग है syllabus को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है
JTA & Account Assistant से जुड़ी महत्वपूर्ण दिनांक
Application Start | 08/01/2024 |
Last Date For Apply | 06/02/2025 |
Admit Card | Before Exam |
Exam Date | 18/05/2025 |
Result Date | 16/06/2025 |
JTA & Account Assistant से जुड़ी महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Syllabus | Click Here |
Our Site | Click Here |
Post a Comment