RRB Railway Technician 2024 Answer Key : – RRB रेल्वे टेक्निशन ग्रैड 1 और ग्रैड 3 भर्ती परीक्षा जो दिसंबर 2024 मे आयोजित की गई थी । जिसकी answer key RRB द्वारा 06/01/2025 को जारी कर दी गई है । जिस किसी उम्मीदवार ने इस भर्ती परीक्षा मे भाग लिया है अब वे इस परीक्षा की Answer key डाउनलोड कर सकते है । यह भर्ती परीक्षा लगभग 14 हजार पदों के लिए की गई थी । RRB जल्दी ही इसका रिजल्ट जारी कर सकती है कुछ रेपोर्ट्स के अनुसार , इसका रिजल्ट अलगे महीने यानि फरवरी मे जारी हो सकता है ।
RRB Railway Technician परीक्षा की Answer Key जारी
Railway Recruitment Bord (RRB) ने टेक्निशन के 14298 पदों पर ग्रैड 1 और ग्रैड 3 की notification जारी की थी । जिनका इग्ज़ैम दिसंबर 2024 के 19th , 20th , 23th , 24th , 26th , 27th , 28th , 29th और 30th दिनांक को ये कंप्युटर आधारित परीक्षा का आयोजन हुआ था । जिसका रेल्वे बोर्ड ने answer key जारी कर दी है । नीचे दी गई जानकारी से आप Answer key डाउनलोड कर सकते है ।
Description | Information |
---|---|
Vacancy Name | Railway Recruitment Board (RRB) |
Total Post | 14298 |
Admit Card Available | 15 Dec 2024 |
City Information | 10 Dec 2024 |
Exam date | 19th,20th,23th,24th,28th and 29 Dec 2024 |
Exam Mode | CBT Test |
Answer Key Grade I Answer Key Grade III | Click Here Click Here |
Official Website | https://www.rrbcdg.gov.in/ |
आगे की क्या प्रोसेस होगी
RRB Railway Technician भर्ती 2024 जिसका इग्ज़ैम दिसंबर मे आयोजन हुआ था उसका answer key जनवरी के फर्स्ट वीक यानि 06 जनवरी 2025 को बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है अब कुछ सोशल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार रेल्वे बोर्ड अपने टेक्निशन भर्ती का रिजल्ट जारी फरवरी मे करने वाले है यह जानकारी कुछ रिपोर्ट के अनुसार मिली है अभी तक बोर्ड ने कुछ रिजल्ट को लेकर जानकारी नहीं दी है बोर्ड आगे रिजल्ट जारी करने के बाद डाक्यमेन्ट वेरीफिकेशन की प्रोसेस करेगा उसके बाद डायरेक्ट मेडिकल इग्ज़ैम होगा और सभी पास हुए उम्मीदवारों को जॉइनिंग दे देगा ।
Post a Comment