SSC MTS हवलदार की भर्ती के लिए 2024 मे बोर्ड ने Notification निकाला था जिसमे SSC MTS और हवलदार के लिए कुल 9583 पदों पर भर्ती की जानी थी । जिसमे से MTS के लिए कुल 6144 पद थे तथा हवलदार के लिए 3439 पद सर्जित किए गए थे । इस भर्ती के लिए अनलाइन आवेदन लिए गए थे जो की 19 Aug 2024 तक आवेदन का प्रोसेस चला था । इसके बीच योग्य उम्मीदवारों ने अपना फोरम फिल कर दिया था । फिर कुछ महीने बाद इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया गया था तथा आयोजन के कुछ दिन बाद इसकी answer key भी बोर्ड ने जारी कर दी थी तथा अब बोर्ड ने इसका रिजल्ट जारी कर दिया है ।
SSC MTS भर्ती की जानकारी
Staff Selection Commission Bord जिसे शॉर्ट मे हम SSC के नाम से भी जानते है । बोर्ड की तरह से 2024 मे ssc Mts और हवलदार की भर्ती के लिए notification निकाला गया था । जिसके आदेवन बोर्ड ने 27/06/2024 से 19/08/2024 तक लिए थे । इस भर्ती के परीक्षा की बात करे तो इसका इग्ज़ैम की बात करे तो ये सीबीटी मोड मे आयोजित की जाती है जिसमे एक पारी मे अलग अलग शीट मे आयोजित की जाती है ।
Description | Information |
---|---|
Vacancy Name | SSC MTS 2024 |
Total Post | 9583 |
Online Apply | 27/06/2024 |
Last Date | 19/08/2024 |
Exam Paper 1 | 30 Sep to 11 Nov 2024 |
Answer Key Paper 1 | 29 Nov 2024 |
Result Paper 1 | 21 Jan 2025 |
SSC MTS भर्ती के कुल पद
SSC की तरफ से निकाली गई यह 9583 पदों के लिए भर्ती थी । जिसमे MTS के लिए कुल 6144 पद थे तथा हवलदार के लिए 3439 पद थे ।
Post Name | Total Post |
---|---|
SSC MTS | 6144 |
Havaldar | 3439 |
SSC MTS भर्ती का रिजल्ट जारी
ssc ने इस भर्ती की notification 2024 मे निकाली थी तथा इसका पपैर वन का इग्ज़ैम भी 2024 के अंतिम महीनों मे सफल हो गया था । जिसका बोर्ड ने answer key परीक्षा के कुछ दिन बाद जारी कर दिया था । जो की 29 नवंबर 2024 को इस भर्ती परीक्षा के पेपर वन की answer key बोर्ड के अफिशल वेबसाईट पर जारी कर दी गई थी । अब बोर्ड ने इस भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिसे आप नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से या फिर नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है ।
- सबसे पहले इसकी अफिशल वेबसाईट पर चले जाना है ।
- वेबसाईट ओपन होने के बाद रिजल्ट सेक्शन पर चले जाना है ।
- SSC MTS & Havaldar Result 2024 पर क्लिक कर देना है ।
- न्यू पेज ओपन होने के बाद रेजिस्ट्रैशन नंबर और पासवर्ड डालके लॉगिन कर लेना है ।
- रिजल्ट शो हो जाएगा जिसे डाउनलोड कर लेना है ।
SSC MTS से जुड़े Important Links
SSC MTS RESULT | Click Here |
SSC MTS Answer KEY | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Our Website | Click Here |
Post a Comment