RPSC RAS Pre 2024 Admit Card

RPSC RAS Pre 2024 Admit Card :- राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिसन (RPSC) द्वारा ras की 733 पदों पर 2024 मे notification जारी किया था जिसका आवेदन बोर्ड ने online माध्यम से लिया था और योग्य उम्मीदवारों ने इस भर्ती का Online आवेदन जरूर किया होगा । इस भर्ती का अनलाइन आवेदन 19 सितंबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 के बीच लिए गए थे । यह राजस्थान की एक बड़े लेवल की भर्ती होती है ।

RAS 2024 भर्ती की जानकारी

RPSC जिसे हम राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिसन ने अपनी RAS 2024 की भर्ती निकाली गई थी । जो की 733 पदों पर निकाली गई थी । जिसका अनलाईन आवेदन 19 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 को लिए गए थे । बोर्ड ने अब इसकी परीक्षा की दिनांक जारी कर दी है । और ऐड्मिट कार्ड से जुड़ी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी ।

DescriptionInformation
Vacancy NameRPSC RAS 2024
Total Post733
Online Apply19 Sep 2024
Last Date18 Oct 2024
PostRAS
Exam Date02/02/2025
Exam City Available27/01/2025

RAS 2024 भर्ती के कुल पद

Rajasthan Public Service Commission जिसे RAS भी कहते है जिसकी वैकन्सी 2024 मे 733 पदों पर जारी की गई थी जिसमे से राजस्थान स्टेट सर्विस के 346 पद है तथा राजस्थान सबॉर्डनेट सर्विस की 387 पद पर यह भर्ती निकाली गई है ।

Post NameTotal Post
Rajasthan State Service Exam 346
Rajasthan Subordinate Service387

RAS Pre भर्ती के Admit Card जारी

RPSC RAS Pre 2024 Admit Card:- RPSC द्वारा आयोजित होने वाली RAS Pre 2024 की परीक्षा का ऐड्मिट कार्ड बोर्ड ने अपनी अफिशल वेबसाईट पर जारी कर दिया है । जिसे आप इसकी अफिशल वेबसाईट या फिर SSO के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है । RAS Pre जो की 02 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी जिसके ऐड्मिट कार्ड बोर्ड ने 30/01/2025 को जारी कर दिए है । जिस कीसी भी उम्मीदवार की परीक्षा है वो अपना ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर लेवे और कीसी भी उम्मीदवार को ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करने मे दिक्कत हो रही है है तो वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है ।

  • सबसे पहले आपको SSO ID को ओपन कर लेना है
  • लॉगिन करने के बाद आपको Recruitment Portal पर चेले जाना है ।
  • उसके बाद आपको My Recruitment पर क्लिक कर देना है ।
  • न्यू पेज ओपन हो जाने के बाद आपके सामने भरे हुए फोरम शो हो जाएगा
  • अब आपको RAS का फोरम देख लेना है उसके आगे लिखा होगा गेट ऐड्मिट कार्ड RPSC RAS Pre 2024 Admit Card
  • ऐड्मिट कार्ड ओपन हो जाएगा जिसे डाउनलोड कर लेना है ।

RAS भर्ती के Important Links

Admit CardClick Here
Notification LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Our WebsiteClick Here

Post a Comment

Previous Post Next Post