Bihar Nyaya Mitra Vacancy 2025

Bihar Nyaya Mitra Vacancy 2025:- बिहार पंचायती राज विभाग की और से ग्राम कचहरी मे न्याय मित्र के लिए वैकन्सी जारी की गई थी विभाग के द्वारा , विभाग ने इसके ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ किए थे जो की 01 फरवरी से स्टार्ट से आज 15 फरवरी इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है । अगर बिहार से कोई भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आज इस आर्टिकल मे इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल जाएगी साथ मे इस भर्ती के जॉब प्रोफाइल पर भी बताया जाएगा ।

Bihar Nyaya Mitra भर्ती की जानकारी

बिहार पंचायती राज विभाग ने हाल ही मे Bihar Nyaya Mitra Vacancy 2025 को जारी किया है । दोस्तों यह बिहार मे सविदा पर होने वाली एक भर्ती है। इस भर्ती के आवेदन के लिए बिहार का उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए योग्य है साथ ही इस भर्ती मे कुछ योग्यता भी निर्धारित की गई है जिनकी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी । यह भर्ती कुल 2436 पदों पर की जाएगी जिसके ऑनलाइन फोरम 01/02/2025 से स्टार्ट है और इनकी अंतिम तिथि 15/02/2025 रखी गई है । इस भर्ती के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तो इसकी योग्यता जरूर चेक कर लेवे । आपको नीचे जानकारी मिल जाएगी ।

Vacancy NameBihar Nyaya Mitra Vacancy 2025
LocationIn Bihar
Total Post2436
Online apply 01/02/2025
Last Date 15/02/2025
Merit ListAs Per Schedule
Official Websitehttps://gp.bihar.gov.in/

Bihar Nyaya Mitra भर्ती मे कुल पद

Bihar Nyaya Mitra Vacancy 2025 के पदों की बात करे तो इस भर्ती मे कुल 2436 पद है । और यह भर्ती सविदा पर आधारित भर्ती होने वाली है । बिहार पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी मे न्याय मित्रों के लिए यह भर्ती निकाली गई है इस भर्ती की ज्यादा जानकारी इसके Notification पीडीएफ़ आपको इस आर्टिकल मे मिल जाएगा ।

Bihar Nyaya Mitra Vacancy आवेदन फीस

General / OBC / EWS NA
SC / ST / PH / EBC NA

Bihar Nyaya Mitra भर्ती की योग्य उम्र

Bihar Nyaya Mitra Vacancy 2025 के Online फोरम या इस भर्ती के आवेदन या योग्य उम्र की बात करे तो इस भर्ती मे आवेदक की उम्र 25 वर्ष से 65 वर्ष तक रखी गई है जो की 01/01/2025 के अनुसार होने वाली है । अधिक जानकारी के लिए इसका डीटेल Notification जरूर चेक करे ।

Bihar Nyaya Mitra भर्ती की योग्यता

बिहार न्याय मित्र भर्ती के योग्यता की बात करे तो इसकी योग्यता कुछ इस प्रकार से होने वाली है । और अधिक जानकारी के लिए आप इसका Notification पीडीएफ़ चेक कर सकते है ।

  • उम्मीदवार बिहार का निवासी हो ।
  • मन्यता प्राप्त कॉलेज से Law कि डिग्री हो ।
  • आयु 25 से 65 वर्ष हो ।

Bihar Nyaya Mitra भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस

बिहार न्याय मित्र भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस की बात करे तो इस भर्ती मे बिना कीसी परीक्षा के उमीदवार को सिलेक्ट किया जाएगा इस भर्ती मे उम्मीदवार के कॉलेज डिग्री के आधार पर मेरिट बनेगी उस मेरिट के आधार पर उम्मीदबवार का सिलेक्शन होगा । आधिक जानकारी के लिए आप इसका अफिशल पीडीएफ़ देख सकते है जिसमे पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी ।

Bihar Nyaya Mitra भर्ती से जुड़े Important Links

Apply LinkClick Here
Notification LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Our WebsiteClick Here

Post a Comment

Previous Post Next Post