MPESB Excise Constable Vacancy 2025

MPESB Excise Constable Vacancy 2025:- मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल की तरफ से अपनी अफिशल वेबसाईट पर मध्य प्रदेश मे आबकारी सिपाही के लिए भर्ती Notification जारी किया गया है । इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन विभाग ने स्टार्ट कर दिए है ।

मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओ के लिए नौकरी लेने का यह शानदार मौका है । ऐसे युवा जो नौकरी की तलाश कर रहे थे या ऐसे युवा जो मध्य प्रदेश के कॉन्स्टेबल की वैकन्सी की टैयारी कर रहे थे ऐसे युवाओ के लिए यह शानदार मौका है । इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी आपको नीचे इस आर्टिकल मे मिल जाएगी साथ मे इस भर्ती का अफिशल पीडीएफ़ जो विभाग ने द्वारा जारी किया गया था उसका डायरेक्ट लिंक भी मिल जाएगा ।

MPESB Excise Constable भर्ती की जानकारी

मध्य प्रदेश मे मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल ने हाल ही मे MPESB Excise Constable Vacancy 2025 जारी की है यह भर्ती कुल 253 पदों पर की जाएगी जिसके आवेदन 15/02/2025 से स्टार्ट है तथा इसकी अंतिम तिथि 01/03/2025 होने वाली है । इस भर्ती के लिए अपनी योग्यता नीचे दी गई है चेक कर लेवे अगर आप इस भर्ती के योग्य है । तो नीचे इस भर्ती के अनलाइन आवेदन की पूरी प्रोसेस दी गई है जिसे देख कर आप इस भर्ती का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आधिक जानकारी के लिए इसका डिटेल्स notification चेक करे ।

Vacancy NameMPESB Excise Constable Vacancy 2025
LocationIn MP
Total Post253
Online apply 15/02/2025
Last Date 01/03/2025
Exam Date05/07/2025
Official Websitehttps://esb.mp.gov.in/e_default.html

MPESB Excise Constable भर्ती के कुल पद

दोस्तों आपको ऊपर बताया गया है की MSESB मे MPESB Excise Constable Vacancy 2025 की वैकन्सी जारी की गई है जो कुल 253 पदों पर आयोजित की जाएगी । इस भर्ती के केटेगरी वाइज़ अलग अलग पद है जिनकी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी

Post Name UR EWSOBC SCSTTOTAL
Excise Constable (आबकारी सिपाही )7226753644253

MPESB Excise Constable Vacancy आवेदन फीस

MPESB Excise Constable Vacancy 2025 जारी की गई है और इसके Online आवेदन भी प्रारंभ हो गए है जिसकी जानकारी आपको ऊपर देखने को मिल जाएगी । अगर हम इसके online आवेदन की बात करे तो इसके फीस कुछ इस प्रकार से रहने वाली है ।

General / OBC / EWS 560/-
SC / ST / PH / EBC 310/-

MPESB Excise Constable भर्ती की योग्य उम्र

MPESB Excise Constable Vacancy के Online फोरम या इस भर्ती के आवेदन या योग्य उम्र की बात करे तो इस भर्ती मे आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 33 वर्ष तक रखी गई है जो की 01/01/2025 के अनुसार होने वाली है । अधिक जानकारी के लिए इसका डीटेल Notification जरूर चेक करे ।

MPESB Excise Constable भर्ती की योग्यता

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से निकली इस भर्ती के योग्यता की बात करे तो इस भर्ती के लिए 10वी पास की योग्यता रखी गई है मतलब की ऐसे उम्मीदवार जिनकी 10 वी भारत के कीसी मान्य बोर्ड से की हुई है वो इस भर्ती के लिए योग्य है वो इसका अनलाइन आवेदन कर सकते है ।

इस भर्ती फिज़िकल योग्यता भी रखी है जो कुछ इस प्रकार से होने वाली है ।

Male :-Height:- 167.5 CMS
Chest:- 81-86 CMS
Female :-Height:- 152.4 CMS

MPESB Excise Constable भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस की बात करे तो इस भर्ती मे दोस्तों सबसे पहले उम्मीदवार का रिटन इग्ज़ैम लिया जाएगा । इस इग्ज़ैम मे सफल रहे उम्मीदवारों का फिज़िकल इग्ज़ैम आयोजित की जाएगा । फिज़िकल योग्यता आप ऊपर देख सकते है । इसमे सफल रहे उम्मीदवारों का मेडिकल होता है फिर अंतिम मे उम्मीदवार को जॉइनिंग दी जाती है अधिक जानकारी के किए आप इसका अफिशल Notification चेक कर सकते है लिंक आपको नीचे मिल जाएगा ।

  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test PET
  • Document Verification
  • Medical Examination

MPESB Excise Constable भर्ती के आवेदन की प्रोसेस

MPESB Excise Constable 2025 भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको इसकी योग्ता , आवेदन की फीस और उम्र का देख लेना है अगर आप इस भर्ती के योग्य उम्मीदवार है फिर इस भर्ती के आवेदन करने के लिए आपको इसकी अफिशल वेबसाईट पर या जाना है जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा और साथ मे इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस है जिसे फॉलो करके आवेदन कर लेवे

  • सबसे पहले आपको इसके अफिशल वेबसाईट पर चले जाना है ।
  • अब आपको रजिस्टर कर लेना है ।
  • उसके बाद आपको ऐप्लकैशन पर क्लिक करना है ।
  • MPESB Excise Constable Vacancy 2025 उसको सिलेक्ट कर लेना है ।
  • सिलेक्ट करने के बाद जो जो डिटेल्स मांगे भर देनी है।
  • सभी आवश्यक डाक्यमेन्ट को अपलोड कर लेना है
  • फोरम को चेक करने फाइनल सबमिट कर लेना है ।
  • प्रिन्ट निकाल लेनी है ।

भर्ती के परीक्षा का syllabus

SubjectsMarks
सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान 40 अंक
बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि30 अंक
विज्ञान एवं सरल अंक गणित 30 अंक
Total100

परीक्षा आयोजित किए जाने वाले जिले

दोस्तों इस भर्ती के बारे मे आपको ज्यादातर जानकारी आपको मिल गई होगी अब इस भर्ती के इग्ज़ैम लोकैशन या फिर कहे तो इसके इग्ज़ैम district की बात करे तो वह नीचे दिए गए जिलों मे इसकी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।

  • Balaghat
  • Bhopal
  • Gwalior
  • Indore
  • Jabalpur
  • Khandwa
  • Neemanch
  • Ratlam
  • Rewa
  • Sagar
  • Satna
  • Sidhi & Ujjain

भर्ती से जुड़ी इम्पॉर्टन्ट लिंक

Apply LinkClick Here
Notification LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Our WebsiteClick Here

Post a Comment

Previous Post Next Post