Railway RRB Level 1 Group D Vacancy 2025:- भारतीय रेल्वे के रेल्वे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही मे अपनी अफिशल वेबसाईट पर एक भर्ती notification CEN No. 08/2024 जारी किया जो की 7वे वेतन आयोग के तहत जारी किया गया और ये Group D (लेवल 1) मे जारी की गई भर्ती है इस भर्ती मे कुल 32438 पदों पर भर्ती की जाएगी । जिसका डिटेल्स notification आयोग द्वारा अपनी अफिशल वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है। इस भर्ती की बात करे तो यह अबकी बार 10 वी लेवल पर आने वाली है । इस भर्ती के Online आवेदन इसकी अफिशल वेबसाईट rrbapply.gov.in के माध्यम से कर सकते है ।
Railway Level 1 Group D भर्ती की जानकारी
RRB जिसे हम रेल्वे भर्ती बोर्ड के नाम से भी जानते है इनकी तरफ से हाल ही मेRailway RRB Level 1 Group D Vacancy 2025 निकाली गयी है जिसकी डिटेल्स पीडीएफ़ आपको नीचे मिल जाएगी साथ ही इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी भी आपको मिल जाएगी इस भर्ती मे कुल 32438 पद होने वाले है । इसके Online आवेदन बोर्ड ने प्रारंभ कर दिए है जो की 23 जनवरी 2025 से 24 फरवरी 2025 तक भरे जायेगे । इसके online आवेदन की प्रोसेस आपको नीचे मिल जाएगी
Vacancy Name | Railway RRB Level 1 Group D Vacancy 2025 |
Location | In India |
Total Post | 32438 |
Online apply | 23/01/2025 |
Last Date | 24/02/2025 |
Exam Date | As Per Schedule |
Official Website | rrbapply.gov.in |
RRB Level 1 Group D भर्ती के कुल पद
RRB रेल्वे भर्ती बोर्ड ने अपनी अफिशल वेबसाईट पर लेवल 1 Group D की वैकन्सी का notification निकाला था । इस भर्ती मे कुल 32438 पदों पर की जाएगी जो की भारत मे अलग अलग जगहों पर अलग अलग पद सर्जित किए गए है जो की आप आपके फोरम के आवेदन से पहले Notification जरूर चेक करे । आपको नीचे इसकी भी जानकारी मिल जाएगी ।
RRB Level 1 Group D आवेदन फीस
RRB ने अपनी Group D की वैकन्सी जारी की गई है और इसके Online आवेदन भी प्रारंभ हो गए है जिसकी जानकारी आपको ऊपर देखने को मिल जाएगी । अगर हम इसके online आवेदन की बात करे तो इसके फीस कुछ इस प्रकार से रहने वाली है ।
General / OBC / EWS | 500/- |
SC / ST / PH / EBC | 250/- |
All Category Female | 250/- |
RRB Level 1 Group D भर्ती की योग्य उम्र
RRB Level 1 Group D Vacancy के Online फोरम या इस भर्ती के आवेदन या योग्य उम्र की बात करे तो इस भर्ती मे आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 36 वर्ष तक रखी गई है जो की 01/01/2025 के अनुसार होने वाली है । अधिक जानकारी के लिए इसका डीटेल Notification जरूर चेक करे ।
RRB Level 1 Group D भर्ती की पात्रता
RRB Level 1 Group D Vacancy के education योग्यता की बात करे तो इस भर्ती के लिए 10वी पास की योग्यता रखी गई है मतलब की ऐसे उम्मीदवार जिनकी 10 वी भारत के कीसी मान्य बोर्ड से की हुई है वो इस भर्ती के लिए योग्य है वो इसका अनलाइन आवेदन कर सकते है ।
इस भर्ती फिज़िकल योग्यता भी रखी है जो कुछ इस प्रकार से होने वाली है ।
Male :- | Carry Minimum 35kg Weight 100 Meter in 2 Minutes 1000 Meter Running in 04 Minute 15 Sec. |
Female :- | Carry Minimum 20Kg Weight 100 Meter in 2min 1000 Meter Running in 5Min 40 Sec |
RRB Level 1 Group D भर्ती का Selection Process
इस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस की बात करे तो इसमे सबसे पहले उम्मीदवार का कंप्युटर आधारित CBT टेस्ट लिया जाता है अगर कंप्युटर आधारित परीक्षा मे उम्मीदवार सफल रहता है तो फिर उम्मीदवार का फिज़िकल इग्ज़ैम होता है जिसकी योग्यता आपको ऊपर देखने को मिल जाएगी । उसके बाद उम्मीदवार के डाक्यमेन्ट वेरीफिकेशन के बाद मेडिकल होता है फिर अंतिम मे उम्मीदवार को जॉइनिंग दी जाती है
- Computer CBT Test
- Physical Efficiency Test PET
- Document Verification
- Medical Examination
RRB Level 1 Group D भर्ती के आवेदन की प्रोसेस
इस भर्ती के अनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस वेबसाईट rrbapply.gov.in पर चले जाना है । अगर आपने पहले कोई रेल्वे की परीक्षा नहीं दी है तो आपको रेजिस्ट्रैशन कर लेना है और अगर पहले से रेजिस्ट्रैशन किया हुआ है फिर लॉगिन कर लेना है । नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
- सबसे पहले आपको अफिशल वेबसाईट rrbapply.gov.in पर चले जाना है ।
- उसके बाद आपको रेजिस्ट्रैशन कर लेना है ।
- आपके मोबाईल नंबर पर लॉगिन id मिल जाएगी ।
- लॉगिन कर लेना है लॉगिन करने के बाद आपको Dashboard पर ग्रुप D का notification दिख जाएगा
- अप्लाइ पर क्लिक करके अप्लाइ कर लेना है ।
इस भर्ती के Online फोरम मे आपको आधार कार्ड , फोटो , साइन , जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होगी .
RRB Level 1 Group D भर्ती परीक्षा Syllabus
दोस्तों भर्ती के बारे मे सारी जानकारी आपको दे दी है अब इस भर्ती के परीक्षा के सिलबस की बात करे तो यह कुछ इस प्रकार से रहने वाला है । इस भर्ती की परीक्षा कुल 100 अंकों की होने वाली है । और इसमे आपको 90 मिनट का टाइम मिलेगा । इसका इग्ज़ैम सिलबस कुछ इस प्रकार से होने वाला है । और अधिक जानकारी के लिए इसका अफिशल notification पीडीएफ़ जरूर चेक करे ।
Subjects | Questions | Marks |
General Science | 25 | 25 |
mathematics | 25 | 25 |
General Intelligence And Reasoning | 30 | 30 |
General Awareness & Current Affairs | 20 | 20 |
Total | 100 | 100 |
RRB Level 1 Group D भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण लिंक
Apply Link | Click Here |
Zone Wise Vacancy | Click Here |
Post Parameters | Click Here |
Notification Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
Our Website | Click Here |
Post a Comment