Rajasthan Pashudhan Sahayak Vacancy 2025 :- RSSB राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान मे हाल ही मे अपनी अफिशल वेबसाईट पर पशुधन सहायक की वैकन्सी का notification जारी किया है इसके तहत राजस्थान मे 2025 मे पशुधन सहायक की वैकन्सी को पूरा किया जाएगा । इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी बोर्ड ने Notification पीडीएफ़ मे जारी की है जो RSSB की वेबसाईट पर मौजूद है जिसे डाउनलोड कर सकते है इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल मे मिल जाएगी ।
Pashudhan Sahayak भर्ती की जानकारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जनवरी 2025 को अपनी अफिशल वेबसाईट पर पशुधन सहायक की वैकन्सी का notification पीडीएफ़ जारी किया । इस भर्ती मे कुल 2041 पदों पर पशुधन सहायक पदों पर भर्ती की जाएगी इस भर्ती के Online आवेदन बोर्ड ने स्टार्ट कर दिए है । इसके अनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2025 से स्टार्ट है और आवेदन की अंतिम दिनांक 01 मार्च 2025 रखी गई है । आप इसके Online आवेदन sso id के माध्यम से कर सकते है ।
Description | Information |
---|---|
Vacancy Name | {RSMSSB} Rajasthan Pashudhan Sahayak Vacancy 2025 |
Total Post | 2041 |
Online Apply | 31 जनवरी 2025 |
Last Date | 01 मार्च 2025 |
Post | पशुधन सहायक |
Exam Mode | OMR Written |
Exam Date | Not Available |
Official Website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ |
Pashudhan Sahayak भर्ती के कुल पद
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाल ही मे निकाले गए इस notification के अनुसारRajasthan Pashudhan Sahayak Vacancy 2025 की कुल 2041 पदों पर भर्ती की जाएगी । जिसमे से गैर अनुसूचित क्षेत्र मे पदों पर भर्ती की जाएगी जबकि अनुसूचित क्षेत्र मे 221 पदों पर यह भर्ती की जाएगी । जिसके Online आवेदन प्रारंभ हो गए है आप online आवेदन कर सकते है इसकी और जानकारी आपको नीचे देखने को मिल जाएगी ।

Pashudhan Sahayak 2025 आवेदन शुल्क
पशुधन सहायक की इस वैकन्सी के Online आवेदन की बात करे तो यह फ्री है ऐसे उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने वन टाइम रेजिस्ट्रैशन करवा रखा है पहले बाकी कुछ उम्मीदवार ऐसे होंगे जिनके otr नहीं करवाया हुआ है उनके फीस कुछ इस तरह से लगेगी General – 600/ , OBC – 400/ , ST/SC – 400/ फीस लगने वाली है । जिनके otr किया हुआ है वो फ्री मे इस फोरम का आवेदन कर सकते है । आप आवेदन sso के माध्यम से कर सकते हो ।
Pashudhan Sahayak भर्ती की योग्य उम्र
RSSB की तरफ से हाल ही मे निकाली गई पशुधन सहायक की वैकन्सी मे अगर हम Age Limit की बात करे तो इसमे 01/01/2026 के अनुसार 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है अगर आप इस भर्ती की age limit मे आते हो तो इसकी Qualification डिटेल्स भी जान लो नीचे आपको जानकारी मिल जाएगी ।
Pashudhan Sahayak भर्ती की पात्रता क्या रहने वाली है
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से निकली पशुधन सहायक भर्ती की एजुकेशन Qualification की बात करे तो इसमे 10+2 या 12वी कक्षा मे फिज़िक्स , केमिस्ट्री , biology विषय है अथवा ऐग्रिकल्चर भी है तो वे इस भर्ती के लिए एलिजबल है । Qualification से जुड़ी और भी जानकारी के लिए आप इसका डिटेल्स notification पढ़ सकते है वो आपको नीचे देखने को मिल जाएगा ।
Pashudhan Sahayak भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस
पशुधन सहायक भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस की बात करे तो इसमे रिटन इग्ज़ैम होगा और उसके बाद सफल रहे उम्मीदवारों का डाक्यमेन्ट वेरीफिकेशन करके उन्हे डायरेक्ट पोस्टिंग दी जाएगी । अधिक जानकारी के लिए इसका notification जरूर चेक करे ।
Pashudhan Sahayak भर्ती के ऑनलाइन आवेदन
पशुधन सहायक के Online आवेदन बोर्ड ने स्टार्ट कर दिए है इस भर्ती के अनलाइन आवेदन 31 जनवरी से प्रारंभ हो गए है जो की 03 मार्च 2025 इस भर्ती के online आवेदन की अंतिम दिनांक है इससे पहले पहले योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर लेवे । इस भर्ती की योग्यता आपको ऊपर इस आर्टिकल मे देखने को मिल जाएगी । और इसका डिटेल्स Notification भी आपको इस आर्टिकल मे देखने को मिल जाएगा ।
इसके online आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की बात करे तो इसमे आपको आपके बेसिक डाक्यमेन्ट की जरूरत पड़ेगी जैसे की ID Proof , education Doc , Address proof , Photo and sign की जरूरत पड़ेगी ।
इसका Online फोरम भरने के लिए आपको sso id को लॉगिन कर लेना है sso के माध्यम से आप इसका आवेदन कर सकते है । अगर आपने पहले से sso id मे अपना otr कर रखा है तो फिर आपको इसकी फीस देने की जरूरत नहीं है और डायरेक्ट आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए sso id को लॉगिन करे और ये स्टेप्स को फॉलो करे ।
- सबसे पहले आपको SSO पोर्टल को ओपन कर लेना है ।
- उसके बाद आपको sso को लॉगिन कर देना है ।
- अब लॉगिन होने के बाद सर्च पर क्लिक कर देना है और recruitment सर्च करना है
- अब आपके सामने न्यू पोर्टल ओपन हो जाएगा
- उसके बाद आपको Pashudhan Sahayak 2025 भर्ती दिख जाएगा उस पर apply पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपकी सब बेसिक डिटेल्स या जाएगी और जिनकी जरूरत हो उन्हे भर कर सबमिट कर देना है
- प्रिन्ट निकाल लेनी है ।
Pashudhan Sahayak भर्ती का परीक्षा Syllabus
इस भर्ती के बारे मे आपको सारी बेसिक जानकारी इस आर्टिकल मे मिल गई जैसे की यह भर्ती कितने पदों पर होने वाली है , इसकी योग्यता क्या रहने वाली है और इसके आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे आदि जानकारी आपको ऊपर देखने को मिल जाएगी अब इस भर्ती के सिलबस की बात कर लेते है इस भर्ती का सिलबस कुछ इस तरह से रहने वाला है नीचे देखे

पशुधन सहायक मे 150 प्रश्न आने वाले है जो की भाग अ और भाग ब से आने वाले है जो आपको ऊपर देखने को मिल जायेगे की किस भाग से कितने प्रश्न आने वाले है और किस तरह से आने वाले है इस भर्ती मे 100 अंकों की वेट्रनेरी साइंस आने वाली है और 50 अंकों का बेसिक राजस्थान gk , इस भर्ती मे न्यूनतम निर्धारित अंक 40 % रखे गए है । इससे कम अंक वाले उम्मीदवार पात्र नहीं होंगे साथ मे इस परीक्षा मे एक तिहाई (1 / 3) नेगटिव मार्किंग रखी गई है । इसका डिटेल्स सिलबस डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करे
Pashudhan Sahayak भर्ती के Important Links
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Our Site | Click Here |
Post a Comment