UPSC IES ISS Recruitment 2025

UPSC IES ISS Recruitment 2025:- संध लोक आयोग की तरफ से हाल ही मे Indian Economic Service IES और Indian Statistical Service ISS की भर्ती के लिए अपनी अफिशल वेबसाईट पर नोटफकैशन जारी किया है यह भर्ती यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाएगी ।

UPSC IES ISS Recruitment 2025 के ऑनलाइन फोरम विभाग ने प्रारंभ कर दिए है उम्मीदवार इस भर्ती के आवेदन ऑनलाइन कर सकते है पर इस भर्ती ने योग्यता निर्धारित की गई है जिन्हे चेक कर करे और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के आवेदन कर सकते है ।

UPSC IES ISS भर्ती की जानकारी

UPSC IES ISS Recruitment 2025 भर्ती के बारे मे बात करे तो यह भर्ती यूपीएससी द्वारा कुल 47 पदों पर आयोजित की जाएगी जिसके अनलाइन आवेदन विभाग द्वारा 12 फरवरी से प्रारंभ कर दिए गए है और इस भर्ती के अनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 04 मार्च 2025 रखी गई है ।

इस भर्ती के आवेदन की बात करे तो इसके आवेदन ऑनलाइन लिए जायेगे जिसकी पूरी जानकारी आपकी नीचे मिल जाएगी इस भर्ती के परीक्षा की बात करे तो इसकी परीक्षा 20 जून 2025 को आयोजित की जाएगी । इस भर्ती के जॉब लोकैशन की बात करे तो यह भर्ती इंडिया लेवल पर होने वाली है अधिक जानकारी के लिए आप इसकी अफिशल वेबसाईट चेक कर सकते है । आवेदन की जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी ।

Vacancy NameUPSC IES ISS
LocationIn India
Total Post47
Online apply 12/02/2025
Last Date 04/03/2025
Exam Date20/06/2025
Official Websitehttps://upsc.gov.in/whats-new

UPSC IES ISS भर्ती के कुल पद

UPSC IES ISS Recruitment 2025 भर्ती के पदों की बात करे तो इस भर्ती मे कुल 47 पद है जो की एक अच्छी जॉब के पद है इस भर्ती मे Indian Economic Service (IES) के कुल 12 पद होने वाले है जबकि Indian Statistical Service (ISS) मे कुल 35 पद होने वाले है आधिक जानकारी आपको नीचे दिए गए notification मे मिल जाएगी ।

Post NameTotal Post
Indian Economic Service (IES)12
Indian Statistical Service (ISS)35

भर्ती की आवेदन शुल्क

UPSC IES ISS Recruitment 2025 भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के फीस की बात करे तो General / OBC / EWS वाले उम्मीदवारों की 500/- रुपये फीस रखी गई है जबकि SC / ST / PH / EBC और All Category Female के लिए आवेदन फ्री रखे गए है ।

General / OBC / EWS 500/-
SC / ST / PH / EBC 0/-
All Category Female 0/-

भर्ती की योग्य उम्र

UPSC IES ISS Recruitment 2025 भर्ती के Online फोरम या इस भर्ती के आवेदन या योग्य उम्र की बात करे तो इस भर्ती मे आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष तक रखी गई है जो की 01/01/2025 के अनुसार होने वाली है । अधिक जानकारी के लिए इसका डीटेल Notification जरूर चेक करे ।

भर्ती की योग्यता

UPSC IES ISS Recruitment 2025 के योग्यता की बात करे तो इस भर्ती मे Indian Economic Service (IES) की योग्यता और Indian Statistical Service (ISS) दोनों की अलग अलग योग्यता है जिनकी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी ।

PostEligibility
Indian Economic Service (IES)Passed / Appearing Post Graduate / Master Degree in Economics/Applied Economics/ Business Economics
Indian Statistical Service (ISS)Passe / Appearing Bachelors Degree With Statistics/Mathematical Statistics/Applied / Statistics As one of the subject or a masters Degree in Statistics / Mathematical Statistics / Applied Statistics

UPSC IES ISS भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस

UPSC IES ISS Recruitment 2025 भर्ती मे Indian Economic Service (IES) और Indian Statistical Service (ISS) पदों के सिलेक्शन प्रोसेस की बात करे तो इस दोनों भर्ती मे सबसे पहले उम्मीदवारों का रिटन इग्ज़ैम आयोजित किया जाएगा जिसमे सफल रहे उम्मीदवारों का फिर इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा उसके बाद सफल रहे उम्मीदवारों को जॉइनिंग दी जाएगी ।

UPSC IES ISS भर्ती के आवेदन की प्रोसेस

इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी योग्यता चेक कर लेनी है अगर आप ऑस भर्ती के लिए योग्य है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

  • सबसे पहले आपको इसकी अफिशल वेबसाईट upsc.gov.in पर चले जाना है
  • otr पर क्लिक करके अपना otr कर लेना है ।
  • उसके बाद लॉगिन डिटेल्स आपको मिल जाएगी ।
  • लॉगिन कर लेना है
  • उसके बाद आपको IES ISS मेसे कीसी भी पद के आवेदन के लिए फोरम भर देना है ।
  • सबमिट करके प्रिन्ट निकाल लेनी है ।

UPSC IES ISS भर्ती के परीक्षा Center

इस भर्ती के इग्ज़ैम सिटी नीचे दी गई है ।

AHMEDABADJAMMU
BENGALURUKOLKATA
BHOPALLUCKNOW
CHANDIGARHMUMBAI
CHENNAIPATNA
CUTTACKPRAYAGRAJ (ALLAHABAD)
DELHISHILLONG
DISPURSHIMLA
HYDERABADTHIRUVANANTHAPURAM
JAIPUR

भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक

Apply LinkClick Here
Notification LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Our WebsiteClick Here

Post a Comment

Previous Post Next Post