CTET December 2024 Answer key

Central Bord Of Secondary Education (CBSE) की तरफ से दिसंबर मे हुई परीक्षा सेंट्रल टीचर eligibility टेस्ट CTET की पेपर -1 और पेपर -2 की Answer Key जारी कर दी गई है ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने CTET की इस परीक्षा मे भाग लिया था वे अब उस परीक्षा की Answer Key चेक और डाउनलोड कर सकते है । इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2024 मे किया गया था । इस परीक्षा मे दो पेपर हुए थे जिनकी answer key आ गई है ।

CTET परीक्षा क्या होती है ?

CTET एक ऐसी परीक्षा है जो केंद्र सरकार के निर्देश मे सीबीएसई द्वारा आयोजित कारवाई जाती है । जो शिक्षक भर्ती के लिए यह एक पात्रता परीक्षा के रूप मे आयोजित की जाती है । CTET की इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार के लिए शिक्षा के क्षेत्र मे काही रोजगार अवसर खुल जाते है । CTET के इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार किसी को पढ़ाने , कोई syllabus तैयार करने या किसी को भी शिक्षा के क्षेत्र मे मार्गदर्शन करने के योग्य हो जाता है। यह परीक्षा का मुख्यत उद्देश्य भारत की सरकारी विधालयों मे कक्षा 1-8 तक के विधार्थी को पढ़ाना चाहता है ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा है ।



CTET परीक्षा कैसे होती है और कौन दे सकता है ?

CTET की परीक्षा केंद्र माध्यमिक बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है । यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है और जिसे केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कह सकते है हम और इस परीक्षा को ऐसे उम्मीदवार देते है जो भारत के सरकारी स्कूल मे 1-8 वी कक्षाओ के स्टूडेंस को पढ़ाना चाहते है ।

इस परीक्षा मे दो पेपर होते है । पेपर 1 ऐसे उम्मीदवारों के लिए होता है जो पहली कक्षा से पाँचवी कक्षा तक के स्टूडेंस को पढ़ाना चाहते है जबकि पेपर 2 ऐसे उम्मीदवारों के लिए होता है । जो सिक्स क्लास से लेके 8 वी क्लास तक के स्टूडेंट को पढ़ाना चाहते है । एक पेपर को करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाता है । और इसमे 150 बहुविकल्पिक प्रश्न दिए जाते है ।

CTET परीक्षा मे बाल विकास , शिक्षा शासत्र , शिक्षण विधियों और पाठ्यक्रम जैसे कही सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते है । CTET पास करने के लिए आपको हर पेपर मे कम से कम 60% अंक लाने जरूरी होते है जिनके भी 60% अंक या जाते है वह योग्य माना जाता है ।

CTET December 2024 की Answer key जारी

Central Bord Of Secondary Education (CBSE) की तरफ से दिसंबर 2024 मे आयोजित की गई परीक्षा की Answer Key बोर्ड 01/01/2025 को जारी कर दी है जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वो नीचे दिए गए लिंक या फिर नीचे डायरेक्ट आपको answer key मिल जाएगी उससे अपने परीक्षा मे कीये गए सवाल का मिलान करके अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते है ।

  • सबसे पहले आपको गूगल पर Cbseit सर्च कर लेना है ।
  • वेबसाईट ओपन होने के बाद सीबीएसई पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद 2024 CTET पर क्लिक कर देना है ।
  • न्यू पेज ओपन हो जाएगा वहा से आप Answer Key डाउनलोड कर सकते है ।
  • Direct Link – Click Here

Post a Comment

Previous Post Next Post