Staff Selection Commission Bord की तरह से 2024 मे SSC GD की वैकन्सी निकाली गई थी । जो की कुल 39481 पदों पर निकाली गई थी । इस भर्ती के online फोरम सितंबर से अक्टूबर के बीच मे भरे गए थे । SSC की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बहुत अच्छा मौका था सरकारी नौकरी के लिए इस भर्ती फोरम को लाखों योग्य उम्मीदवारों ने भरा होगा इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी आपको नीचे डिटेल्स मे मिल जाएगी जल्द ही इस भर्ती की परीक्षा आयोजित होने वाली है जिसका ऐड्मिट कार्ड अफिशल वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है तो जिस कीसी भी उम्मीदवार ने इस भर्ती फोरम को भरा है वो अपना ऐड्मिट कार्ड इसकी अफिशल वेबसाईट से डाउनलोड कर लेवे । डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस आपको नीचे देखने को मिल जाएगी ।
SSC GD Constable भर्ती की जानकारी
Organizer | Staff Selection Commission Bord |
Vacancy Name | SSC GD Constable |
Total Post | 39481 |
Category | Gov. Job |
Location | In India |
Online Application start end | 05/09/2024 14/10/2024 |
Exam Date | 05-25 Feb 2025 |
official website | https://ssc.gov.in/ |
Notification | Click Here |
Our Website | Click Here |
SSC GD Constable की यह भर्ती स्टाफ सिलेक्शन कोम्मिसीओन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है 2024 मे निकली यह भर्ती कुल 39481 पदों पर आयोजित की जानी है । यह भर्ती अल इंडिया के लिए है उम्मीदवार कीसी भी क्षेत्र से इस भर्ती के लिए अप्लाइ कर सकता है इस भर्ती मे योग्यता की बात करे तो ये 10 th लेवल की भर्ती है मतलब की इसमे उम्मीदवार की 10 वी पास होनी चाहिए कीसी भी मान्य बोर्ड से । इस भर्ती मे उम्र की बात करे तो इसमे उम्मीदवार की उम्र 01/01/2025 के अनुसार 18 से 23 वर्ष तक की रखी गई है ।
इस भर्ती के अनलाइन फोरम 05/09/2024 से प्रारंभ किए गए थे जो की अंतिम दिनांक 14/10/2024 तक रखी गई थी । जिसमे बहुत से योग्य उम्मीदवारों ने इसका फोरम भरा होगा ।
SSC GD Constable भर्ती के कुल पद
Force | Total Post |
---|---|
BSF | 15654 |
CISF | 7145 |
CRPF | 11541 |
SSB | 819 |
ITBP | 3017 |
AP | 1248 |
SSF | 35 |
NCB | 22 |
SSC GD Constable 2024 की इस भर्ती मे कुल 39481 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमे अलग अलग फोर्स मे अलग अलग पद सामिल है जो की आपको ऊपर देखने को मिल जाएगा ।
SSC GD Constable भर्ती के ऐड्मिट कार्ड जारी
Staff Selection Commission बोर्ड ने इस भर्ती की सिटी अपनी अफिशल वेबसाईट पर जारी कर दिए है जिसे उम्मीदवार चेक कर सकते है । 2024 मे निकली इस भर्ती की परीक्षा 4-25 फरवरी मे आयोजित की आएगी।
- सबसे पहले आपको SSC की अफिशल वेबसाईट को ओपन कर लेना है ।
- ओपन होने के बाद अपना लॉगिन डिटेल्स डालके लॉगिन कर लेना है ।
- अब आपको आपका ऐड्मिट कार्ड होम स्क्रीन पर शो हो जाएगा ।
- जिसे ओपन करके डाउनलोड कर लेना है ।
- बाद मे प्रिन्ट निकाल लेवे ।
Post a Comment